संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) देर रात्रि दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
शनिवार की देर रात्रि समय लगभग 10:00 बजे ग्राम बरहैनी निवासी विपिन कुमार (32)पुत्र रघुवीर सिंह बाइक से काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित एक फैक्ट्री में बेल्डिंग कार्य करके अपने घर की ओर लौट रहा था कि इसी बीच एनएच 74 फोरलाइन ग्राम महेशपुरा के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें विपिन कुमार की बाएं टांग फैक्चर हो गई। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Post Views: 34