धर्मनगरी हरिद्वार में बीयर बांटना यूट्यूबर को भारी पड़ गया, पुलिस ने लिया एक्शन तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

धर्मनगरी और तीर्थ नगरी हरिद्वार में मांस और मदिरा की बिक्री पर पाबंदी है। ऐसे में एक यूट्यूबर के घूम घूमकर बीयर बांटने का वीडियो वायरल हुआ।

हरिद्वार में बियर बांट कर सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ाना यूट्यूबर को भारी पड़ गया है। ड्राई एरिया में बियर बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने अंकुर चौधरी नाम के युवक पर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की ओर से यूट्यूबर का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें अंकुर चौधरी अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांग रहा है।

बुधवार को उसका कनखल क्षेत्र में बीयर की केन बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर का चालान किया है और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा न करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूट्यूबर ने माफी मांगी है।

अंकुर चौधरी का कहना है कि मैं कल कनखल क्षेत्र में रील बनाने गया था। उस रील में मैंने अपने फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए बीयर का इस्तेमाल किया था। यह ड्राई एरिया में आता है। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। मैं भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा। इस काम से जिस किसी क्षेत्रवासी को ठेस पहुंची हो, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!