चकरपुर व मुंडिया पिस्तौर देहात को बाजपुर नगर में सम्मिलित किये जाने की माँग ने पकड़ा जोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव  

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) ग्रामसभा चकरपुर व मुंडिया पिस्तौर देहात को नगर पालिका बाजपुर क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित किये जाने की माँग ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी सूरी व भाजपा मण्डल महामंत्री आशीष ठाकुर की अगुवाई में चकरपुर व मुंडिया पिस्तौर देहात के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंप कार्रवाई की माँग की। इस मौके पर चौ.रमेश पाल, एडवोकेट रतन काम्बोज, मलकीत सिंह, बालकराम, अंकुश सूरी, भूरा, सुरेन्द्र, आदिल, जमील अहमद आदि थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!