(रामपुर,मसवासी) मामूली कहासुनी के बाद पिता-पुत्रों ने मिलकर युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। चौकी पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मामला नगर के मोहल्ला भूबरा वार्ड संख्या-3 का है। इस मोहल्ले के निवासी सुरेश कुमार पुत्र गेंदल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद उसके पड़ोसी ने अपने तीन पुत्रों के साथ मिलकर लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। युवक ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी प्रभारी राहुल गंगवार ने बताया है कि तहरीर मिली है, मामले में जांचकर कार्रवाई की जायेगी।
Post Views: 44