(रामपुर,मसवासी) स्वार एसडीएम अमन देओल ने औचक छापेमारी कर अवैध खनन और ओवरलोडिंग में चार डंपरों को पकड़ कर सीज किया है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार की सुबह एसडीएम अमन देओल ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ औचक छापेमारी की। उन्होंने बताया कि पट्टीकलां की ओर से आ रहे अवैध खनन और ओवरलोडिंग में चार डंपरों को पकड़ लिया। चालकों से रायल्टी दिखाने कहा लेकिन उनके पास खनन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। जिसके बाद खनन से लदे चारों ओवरलोड डंपरों को सीज कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि सभी वाहन पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिए गए हैं। कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Post Views: 65