उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में महिला थाने में तैनात दारोगा 27 साल की प्रीति राय दोपहर एक बजे आसफाबाद की तरफ स्कूटी से आ रही थी। इस बीच शिकोहाबाद की तरफ से आई कार से बचने के प्रयास में उसकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। इस बीच कार से महिला दरोगा की स्कूटी छू गई। कार सवार मनीष कुमार ने तत्काल ब्रेक मारकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। कार में सवार मनीष, उनके पिता और दादी भी चोटिल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी महिला थाने की इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा। वहीं घायल महिला दरोगा को भी इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया लेकिन वहां स्ट्रेचर न होने के कारण खुद इस महिला इंसेक्टर ने घायल दरोगा को अपने गोद में उठा लिया और डॉक्टर के पास तक ले गई। गोद में ले जाते हुए उनका वीडियो और फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।