चौकी इंचार्ज ने ली अमन कमेटी की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर, सुल्तानपुर पट्टी) दीपावली के त्योहार को लेकर चौकी इंचार्ज ने चौकी परिसर में अमन कमेटी की एक बैठक ली। वही पुलिस ने सभी से दीपावली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।

मंगलवार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने चौकी परिसर में अमन कमेटी के साथ एक बैठक की। बैठक में चौकी इंचार्ज ने बैठक में आये सभी से नगर की समस्यों के बारे में जानकारी ली। वही बैठक में भाजपा के वरिष्ठ  नेता शिव कुमार गुप्ता ने दीपावली के त्यौहार को लेकर पुलिस द्वारा गस्त बढाने की बात कही और कहा कि नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा नगर का माहौल ख़राब करने की कोशिश की जाती है व नगर में मनचलों द्वारा स्कूल टाइम व शाम को मार्केट में हुडदंग मचाते है उन्होंने पुलिस से इसे गंभीरता से लेने की मांग की है। वही चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने कहा कि अमन कमेटी के साथ एक बैठक की गयी जिसमे सभी संभ्रांत लोगो से दीपावली के त्यौहार को शांति पूर्ण रूप से मनाने की अपील की है वही कहा कि अगर किसी ने नगर का माहौल ख़राब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी राजीव सैनी, टिंकू तोमर, अशोक बाल्मीकि, मोहम्मद रफी, पवन मौर्य,  संजीव बाल्मीकि, संचिन गुप्ता, मोहम्मद अहमद, कमर आलम, कैलाश दिवाकर, रितु अग्रवाल, राधा मौर्य, किरन मौर्य, अजय सक्सेना, जाहिद हुसैन, राजेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!