व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आने वाले दीपावली के त्यौहार को लेकर चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि त्यौहारों के दौरान मार्केट में खरीदारी हेतू महिलाओं की भीड़ रहती है, जिस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मोटरसाईकिलों की तीव्र गति से मार्केट में आवाजाही रहती है व तेज हॉर्न व बुलेट मोटरसाईकिलों के पटाखों की आवाज से भय का माहौल बनाया जाता है, मार्केट के लोगो द्वारा टोकने व विरोध करने पर गुट बनाकर बदमाशी दिखाते हुए विवाद को ऊतारू हो जाते है। वाजार में मौजूद महिलाओं व बच्चों का पीछा कर बार-बार बाईको से स्टंट कर बाईक दौड़ाई जाती है। वही नगर में स्कूली बालिकाओं के स्कूल आने जाने के दौरान आवारा व मनचले लड़को द्वारा चौराहों पर व गलियो में खड़े हो जाना तथा बाईकों द्वारा तेज स्पीड में बार-बार आवाजाही कर बालिकाओं के इर्द-गिर्द मॅडराना लागातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर व्यापार मंडल द्वारा चौकी इंचार्ज को ज्ञापन देकर नगर में पुलिस व  महिला पुलिसकर्मी की गस्त बढाने व असामाजिक तत्वों व मनचलों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।  ज्ञापन देने वालो में गिरीश चंद मोर्य, राजेंद्र वर्मा, अजय सक्सेना, महेश चंद्रा, सुशील अग्रवाल मोजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!