(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आर्य समाज मन्दिर में आर्य समाज के तीन दिवसीय 76वे वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हो गया। आर्य समाज मंदिर में आर्य समाज के आचार्य महावीर सिंह मुमुक्ष ने हवन पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
वही आर्य समाज कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में धूमधाम से शोभायात्रा आर्य समाज मंदिर से शुरू होकर मैन मार्केट होते हुए बुधबाजार चोराहा, रामपुर मोड़, होली चौक से होते हुए आर्य समाज मंदिर पहुची। जहा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ सतेंद्र कुमार सैनी व मुख्य अतिथि समाजसेवी राजीव सैनी के कर कमलों द्वारा साय संध्या प्रवचनों का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय 76वे वार्षिकोत्सव में आये आचार्य महावीर सिंह मुमुक्ष दर्शनाचार्य उपनिदेशक, आचार्या पुष्पा शास्त्री भजनोंपदेशिका सम्भल, सचिन सारंग आर्य भजनोंपदेशक गंगोह सहारनपुर, वेद शर्मा भजनोपदेशक ने अपने प्रवचनों से सभी का मार्गदर्शन किया।
वही कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं का आर्यसमाज के अध्यक्ष रमेश चंद सैनी, मंत्री संतोष पाल व पूर्व मे अनेको बार आर्य समाज को सेवा दे चुके प्रथमा बैंक के सेवानिवृत्त दर्शन सिंह सैनी व सभी पदाधिकारियों द्वारा सभी का स्वागत किया गया। मोके पर सत्यप्रिय सैनी, कमलकिशोर सैनी,वासुदेव सैनी, एड० रवि सैनी, पिंटू सैनी आदि श्रदालु मौजूद थे।