(ऊधम सिंह नगर, सुल्तानपुर पट्टी) भारतीय वन खेलकूद चार दिवसीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न हुई। जिसमे नगर के उत्तराखंड में वन विभाग में कार्यरत शक्ति सिंह ने गोल्ड वही कमल मोर्य ने कास्य जीतकर प्रदेश व नगर का नाम रोशन किया है।
बताते चले कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में नगर के दो युवाओ ने प्रदेश व नगर का नाम रोशन किया है उत्तराखण्ड वन विभाग में कार्यरत सिपाही शक्ति सिंह ने 83 किलोभार में गोल्ड मैडल व कमल कुमार मौर्य ने 66 किलोभार में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता संम्पन होने के बाद गुरुवार को घर पहुचने पर नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार गुप्ता व समाजसेवी राजीव सैनी ने दोनों का माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सैनी, उत्तम मौर्य, सचिन गुप्ता, नंदन मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, अशोक कुमार, सतीश कुमार, खुशी राम मौर्य, वीर सिंह, प्रवीन आदि मोजूद थे।