(ऊधम सिंह नगर, सुल्तानपुर पट्टी) शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौप आगामी धनतेरस व दीपावली के त्यौहार को लेकर नगर में सफाई व लाइट के व्यवस्था सम्बन्धित समस्याओ को सुचारू रूप से करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर के मौर्य धर्मशाला स्थित दुकानो के पास गंदगी अत्यधिक होने के कारण पानी की निकासी नही हो पाती है जिसके चलते पानी जमा हो रहा है जिसमे से भयंकर बदबू आती है जिसके चलते वहा के व्यापारियों को सास लेना दुस्वार हो रहा है। वही नगर में कीट नाशक दवाईयो का छिडकाव व फोग मशीन नही होने से नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है जिससे नगर में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। वही नगर के मुख्य मार्गों पर व पुराने श्री रामलीला स्टेज पर धनतेरस व दीपावली के दौरान दुकानें लगती है, जहाँ लाईट की उचित व्यवस्था नहीं हो पाती है जिस कारण यहाँ अंधेरा रहता है खरीदारी करने आये ग्राहकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है व नगर के अधिकाश मार्गो पर अवैध रूप से वाहन खड़े कर दिए जाते है व घरो के सामने ठेले व जानवरों को बांधा जाता है जिससे राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही त्यौहार को लेकर पुरे नगर में चुना डालने व सभी समस्याओ पर जल्द समाधान करने की मांग की है वही अधिशासी अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को लेकर नगर में साफ़ सफाई, लाइट व कीटनाशक दवाईयों व फोगिंग और नगर में अवैध रूप से गलियों में वाहन व जानवरों आदि की समस्याओ को लेकर व्यापार मंडल की और से ज्ञापन प्राप्त हुआ है जल्द ही सभी समस्याओ का निस्तारण कर दिया जायेगा। मोके पर समाजसेवी राजीव सैनी, राजेश सैनी, हरपाल वर्मा, अजय सक्सेना, राजेश सैनी, राजू, महेश चंद्रा मोजूद थे।