(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) बाइक से विधालय जा रहे नाबालिक बच्चो ने नगर में फेरी करने आये बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
बुधवार को शाहाबाद, रामपुर से नगर में फेरी करने आए प्रेम सिंह को बाइक से विधालय जा रहे नाबालिक बच्चो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से फेरी करने आये प्रेम सिंह का प्लास्टिक का सामान टूट गया टक्कर में प्रेम सिंह को मामूली चोट भी आई। वही टक्कर के बाद नाबालिक बच्चो को स्थानीय लोगो द्वारा उनके घर भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई बिशन लाल अगारी भी मोके पर पहुच गये और मामले की जानकारी ली। वही एसआई बिशन लाल अगारी ने विधालय पहुँच प्रधानाचार्य से विधालय में पड़ रहे नाबालिक बच्चों को बाइक ना चलाने व बाइक से विधालय ना आने की बात कही कहा कि अगर नाबालिक बच्चे बाइक चलाते हुए मिले तो वाहन स्वामी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।