संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने से उत्साहित विहिप तथा बजरंग दल और मातृशक्ति ने संयुक्त रूप से निमित्त संघर्ष करने वाले सभी पूजनीय कारसेवकों को समर्पित मंगलवार को विशाल रैली निकाली। जो की रेलवे स्टेशन के समीप सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग भगत सिंह होते हुए श्री राम भवन धर्मशाला में जाकर समापन हुई। जिसके बाद श्री राम भवन धर्मशाला में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विशाल रैली में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। मंगलवार को विशाल रैली के लिए विहिप तथा बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारी काफ़ी संख्या में महिला व पुरुष, बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्र हुए। इस दौरान गो रक्षा दल के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने श्री राम दरबार के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशाल रैली में 108 मीटर लम्बा श्री राम ध्वज शामिल था। प्रभु श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस मौके पर, महंत विकासानंद महाराज गणेश यादव,सचिन गौतम, राजेश पाठक, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल की जिलाअध्यक्ष पूजा जिंदल,कुसुम सैनी, चारू गुप्ता, कंचन राजहंस, राजेंद्र शर्म, आदि मौजूद थे