फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) श्री राम मंदिर अयोध्या धाम की धार्मिक फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में नामजद तहरीर पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मामला क्षेत्र के गांव बिजारखाता का है। इस गांव के निवासी आकाश मौर्य पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह बीते दिनों श्री राम मंदिर अयोध्या धाम गया था। जहां की धार्मिक फोटो फेसबुक पर शेयर की थीं। आरोप है कि गांव के ही निवासी एक युवक ने फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज की है। फोन पर मामले को लेकर आपत्ति जताई गई तब जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पीड़ित आकाश मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है, जांच कर अग्रिम कार्रवाई अम्ल में लायी जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!