(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) भगवान रामलला के दर्शन कर लौटी राधा मोर्य,मंडल उपाध्यक्ष,भाजपा का नगरवासियों ने तिलक कर व फूल माला पहनकर और पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। सुल्तानपुर पट्टी से अयोध्या के लिए 8 फरवरी को दर्शन के लिए रवाना हुई थी। वहीं दर्शन कर लोटी राधा मोर्य ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम लला के दर्शन कर मन गदगद हो गया है। अयोध्या में बना भव्य मंदिर अलौकिक है और इसमें देशभर से दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सराहनीय व्यवस्था की गई है। और मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे भी वहां जाने और दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि रामलला के दर्शन से जीवन धन्य हो गया। स्वागत करने वालों में सोमवती,पूजा,भागवती,सरोज,ओमवती,हेमा,माया देवी,संगीता,संजना,किरन देवी आदि शामिल रहे।
Post Views: 251