संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) दो पक्षों में सामान की हेरा फेरी को लेकर विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। मुडिया पिस्तोर ईदगाह के समीप के व्यवसायी ग्राम लखनपुर- धनसारा निवासी नदीम पुत्र कदीर अहमद ने दिल्ली से स्पेयर पार्ट्स का समान मंगाया था। जिसे कैंटर में लेकर रविवार को काशीपुर के ग्राम महेशपुरा निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ बाजपुर आया। माल चेक करने पर माल काफी कम पाया गया। जिसको लेकर विवाद हो गया। नदीम ने नौशाद पर माल गायब करने का आरोप लगा कैंटर का किराया देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। आरोप है कि इसी बीच नौशाद के सिर पर रॉड से हमला किया गया। किसी प्रकार आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।