मार्ग की हालत बद से बदतर,लोग परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) कुंदनपुर से अलीगंज जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर होकर रह गई है। यहां स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ से होकर गुजर रहे हैं। कई बार यहां कीचड़ में स्कूली बसें भी फंस गई हैं। जिससे बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए हैं।
क्षेत्र के कुंदनपुर गांव में अलीगंज, जमना-जमनी, बेलवाड़ा और चौहद्दा जाने वाले मार्ग की हालत बेहद ही दयनीय होकर रह गई है। मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे और बेहद कीचड़ होने के कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं। बता दें कि कुंदनपुर गांव से प्रतिदिन बाजपुर जाने वाली स्कूली बसें भी यहीं से होकर गुजरती हैं जोकि कई गांवों में पहुंचकर वहां से बच्चों को लेकर आती हैं। बेहद कीचड़ होने के कारण बस पलटने के भय से ड्राइवर मार्ग में ही बच्चों को उतार देते हैं और बच्चों को कीचड़ से होकर पैदल गुजरना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़ में फिसलकर गिर चुके हैं जिससे उनकी स्कूल ड्रेस भी खराब हो गई है और वह चोटिल हो गए हैं। कई बार स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बसें भी इस मार्ग में फंस चुकी हैं लेकिन किसी भी स्तर से इस मार्ग की दशा सुधारने को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मार्ग की हालत बद से बदतर होने के कारण ग्रामीण बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेजकर जल्दी ही मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!