किसान की बेटी ने 20वीं रैंक हासिल कर बनी अधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी)  जब किसान की बेटी की यूकेपीसीएस(उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) परीक्षा पास करने की सूचना नगर में पहुंची तो पुरे नगर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। यूकेपीसीएस परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल करते हुए पूनम मोर्य ने पूर्ति निरीक्षक के पद पर सफलता हासिल की है। इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है वही परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। वही नगरवासियों व समाजसेवियों द्वारा उनके घर पहुच पूनम को शॉल देकर व मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। पूनम मोर्य ने दिसम्वर 2022 में प्री की परीक्षा पास की,अगस्त 2023 में मैन की परीक्षा पास की व 12 जनवरी 2024 में इन्टरव्यू पास किया।

गुरुवार को पूनम मोर्य जैसे ही अपने घर पहुची तो सुबह से ही बधाई देने वालो का ताता लग गया। नगर व मोहल्लेवासियों ने फूल माला पहनाकर व ढोल नगाड़ो से पूनम का स्वागत कर बधाई दी। वही समाजसेवी राजीव सैनी,मोहम्मद रफ़ी,पवन मोर्य,उदल सिंह मोर्य,कैलाश दिवाकर,आदि ने पूनम के घर पहुच शॉल देकर व मिठाई खिलाकर पूनम मोर्य को बधाई दी वही पूनम मोर्य ने बताया की यूकेपीसीएस में मेरी 20वी रैंक आई है। जिसका श्रेय मै अपने माता पिता को देती हूँ बताया की मेरे पिता एक किसान है उन्होंने मुझे पढ़ाने की लिए बहुत मेहनत की है उन्होंने बाजार में सब्जी बेचकर मुझे पढ़ाया परिवार की तरफ से पढ़ाई को लेकर मुझे कभी कोई दवाब नही था मुझे अपने परिवार से बहुत सपोर्ट मिली है इसलिए इसका श्रेय मै अपने माता पिता को देती हूँ।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!