मुख्यमंत्री मेधावी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 38 मेधावी छात्र-छात्रा हुए लाभान्वित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – राजेश तुराहा 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में उत्तराखंड शासन द्वारा सत्र 2023-24 में मुख्यमंत्री मेधावी उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 33 छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से 589000 की धनराशि प्रथम किस्त आवंटित कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर,तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय वर्ष के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 18 मेधावी विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में विषयवार इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी, गणित, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 15 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई। महाविद्यालय की छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ मनुहार आर्य द्वारा बताया गया कि शासन से प्राप्त शासनादेश एवं शिक्षा उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर वरीयता सूची तैयार कर प्रथम चरण में 33 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हस्तांतरित की गई है। द्वितीय चरण में स्नातकोत्तर वाणिज्य तृतीय सेमेस्टर सहित पांच विद्यार्थियों को धनराशि आवंटित करने हेतु बिल कोषागार में भेज दिए गए हैं। इस प्रकार महाविद्यालय के कुल 38 मेधावी छात्र छात्राओं ने इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर के के पांडे ने समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहकर परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा छात्रवृत्ति समिति के सदस्य डॉ सूरजपाल सिंह, डॉ ललित, रईस अहमद,संदीप कुमार, समस्त विभाग प्रभारियों तथा कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चंद्र एवं कनिष्ठ लिपिक दिनेश कुमार का इस कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!