संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(उधम सिंह नगर ,बाजपुर) शनिवार को नगर के मौ. मझरा प्रभु वार्ड नं.1 आदित्य चानना ने मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मताधिकार पर ही टिकी होने के कारण मतदान लोकतंत्र का आधार है। मतदान जितना अधिक होगा देश का लोकतंत्र भी उतना ही अधिक मजबूत होगा। उन्होंने मतदान के प्रति वार्डवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मत की अहमियत समझे और बिना किसी भेदभाव व प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान लोकसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओं को शपथ दिलाई । इस मौके पर विनोद वाल्मीकि, मन्नू चानना, शिवम सक्सेना,शक्ति सैनी, गुड्डू अहमद, राजू सागर, रिशु जलवा आदि मौजूद थे
Post Views: 22