संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) 20 गांव के 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर बाजपुर तहसील परिसर में चल रहे किसान आंदोलन को लंबा समय होने के बावजूद सरकार द्वारा हल न किए जाने को राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने गंभीरता से लिया है। शनिवार को मुजफ्फरनगर में अपने आवास पर बाजपुर के किसान नेताओं से भूमि बचाओ आंदोलन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली व सरकार द्वारा लगातार आश्वासन देने के बावजूद समाधान न किए जाने पर निराशा व्यक्त की। मुजफ्फरनगर उनके आवास पर मिलने पहुंचे किसानों के प्रतिनिधि मंडल को चौधरी राकेश टिकैत ने मार्च के पहले सप्ताह में बाजपुर आने की बात कही है। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि चौधरी राकेश टिकैत से बाजपुर के 20 गांव के महत्वपूर्ण मसले सहित किसान आंदोलन के मौजूदा हालातों पर भी विचार विमर्श हुआ। चौधरी राकेश टिकैत ने शीघ्र ही बाजपुर भूमि बचाओ आंदोलन में आने की बात कही है।
प्रतिनिधि मंडल में भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव विजेंद्र सिंह डोगरा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह संधू,गुरमीत सिंह पिंकू व दारा दिलेर रंधावा मोजूद थे।