संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) अज्ञात चोर ने साँई फिजियोथेरेपी सेंटर के ताले तोड़कर 15 हजार की नकदी समेत अन्य सामान उड़ा लिया है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। नगर पालिका के वार्ड नंबर-11 मोहल्ला पहाड़ी कालोनी निवासी डा. आरएस दिवाकर पुत्र रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रामराज रोड पर सिद्धि विनायक हास्पिटल के पीछे साई फिजियोथेरेपी सेंटर के नाम से दुकान है। रविवार तड़के करीब चार बजे अज्ञात व्यक्ति ताले तोड़कर अंदर घुसा और गल्ले में रखी करीब 15 हजार रुपये की नकदी, एलसीडी, सी-प्लस कैमरा, वाईफाई आदि चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Post Views: 27