अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं ऑनलाइन पत्रिका समावेश का विमोचन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं ऑनलाइन पत्रिका ‘समावेश’ का विमोचन शिक्षाविद और प्राचार्य के.के.पांडे, मुख्य अतिथि युवा शायर तकी बाजपुरी, डॉ. रीता सचान, डॉ. बी. के. जोशी, डॉ. अनिल कुमार सैनी, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. मनप्रीत सिंह, श्री प्रियमवद और संपादक डॉ. खेमकरण सोमन द्वारा किया गया। डॉ. रीता सचान ने मातृभाषा पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि मातृभाषा में सोचने और विचार व्यक्त करने से ही देश और समाज का विकास होता है। लेखक विचारक प्रियमवद ने मातृभाषा के इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किए। युवा शायर तकी बाजपुरी ने अपनी रचनाओं से सभी छात्र-छात्राओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य के.के.पांडे ने ऑनलाइन पत्रिका के संपादक डॉ. खेमकरण सोमन और उनकी संपादकीय टीम को बधाई देते कहा कि किसी महाविद्यालय की उपलब्धि छात्र छात्राएँ ही हैं। अतः उनकी रचनात्मकता के उभार के लिए समावेश जैसी पत्रिका का प्रकाशन स्वागत योग्य है। समावेश पत्रिका के डॉ. खेमकरण सोमन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य अतिथि और प्राचार्य के.के.पांडे सहित पत्रिका के सभी लेखकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ. संगीता ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार सैनी, एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. विकास रंजन, डॉ. संध्या चौरसिया, डॉ. सूरजपाल सिंह, डॉ. ललित कुमार, डॉ. पूजा, डॉ. वंदना, डॉ. संगीता, डॉ. संजय सिंह बिष्ट, डॉ. नीलम मनोला, डॉ. कैलाश उनियाल, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. मेहराज बानो आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!