संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) जीजीआईसी इंटर कॉलेज के पास मनोकामना मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा 101 कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा कोसी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बुधबाजार चौराहा से मैन बाजार होते हुए मंदिर में सम्पन हुई। कलश यात्रा में सेकड़ो महिलाओ व श्रद्धालुओ ने भाग लिया। यात्रा में डीजे भजनों पर श्रद्धालुओ ने जमकर डांस किया। जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया। वही मंदिर अध्यक्ष लज्जा सैनी ने बताया कि मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर नगर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया रात्रि को मंदिर में माता रानी का विशाल जागरण किया जायेगा। और शनिवार को भंडारे का आयोजन भी कराया जायेगा। यात्रा में कृष्णा चंद्रा,अर्चना,पिंकी,सुमन,कंचन,लीला,जय मुखी,शारदा,उषा,रामवती,हर प्यारी,राधा,किरन,समाजसेवी राजीव सैनी,कृपाल सैनी,हरी सिंह,नरेन्द्र सैनी,देवेन्द्र सैनी,राजपाल सैनी आदि रहे।