सातवें गुरु हर राय जी के जन्मोत्सव को समर्पित पूर्णिमा समागम संपन्न।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(उधम सिंह नगर,बाजपुर) गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में सिखों के सातवें गुरु श्री हर राय जी के जन्मोत्सव को समर्पित एक दिवसीय पूर्णिमा समागम आयोजित किया गया। समागम में धर्म प्रचारक जत्थों द्वारा गुरु महिमा का गुणगान करते हुए कथा कीर्तन किया। समागम में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के हजूरी रागी ज्ञानी गुरमीत सिंह ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने से समाज सुधार के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म सेवा व सिमरन के मूल आधार पर चलता है और सभी वर्गों के कल्याण की कामना करता है।
भाई मंजीत सिंह ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि गुरुओं ने अपने जीवन चरित्र से आने वाली पीढियां को सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। गुरुद्वारा नानकसर के हजूरी रागी हरपाल सिंह ने भी कथा कीर्तन कर गुरु महिमा का गुणगान किया। बाल कवि सर गुरनूर सिंह ने कविता के माध्यम से गुरुओं का गुणगान किया। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह द्वारा आए हुए जत्थों व गणमान्य को धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर राज्यपाल सिंह, कुलविंदर सिंह किंदा, बलजिंदर सिंह मान, मंगा सिंह,रणजीत सिंह, दिलबाग सिंह,साहब सिंह,देवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,जगजीत सिंह,अनमोल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!