संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) ग्राम भटपुरी –नमूना मुख्य मार्ग स्थित पहले प्राचीन मंदिर स्थित था। की प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण में तुड़वा दिया गया था। इस दौरान उसकी पुनः स्थापना शंकर भगवान के नाम से ग्राम भटपुरी में तीन मूर्ति की स्थापना की गई है। जिसमें शंकर भगवान जी की मूर्ति व हनुमान जी और काली माता जी की मूर्ति स्थापित की गई है। वही मंदिर में भागवताचार्य वीरेंद्र शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान शिवरात्रि के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जो कि कलश यात्रा ग्राम भटपुरी स्थित तीन मंदिर से प्रारंभ होकर बरहैनी स्थित तीन मंदिर तक निकाली गई। जिसके बाद वापस ग्राम भटपुरी में स्थित तीन मंदिर में संपन्न हुई। वही इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया और भगवान के भजनों का गुणगान किया। मंदिर में 3 दिन की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा भी जाएगी। इस मौके पर गोपाल कोछड़ लोकतंत्र सेनानी, छोटेलाल,रामप्रसाद,प्रताप सिंह, रेनू कोछड़,डिंपल चंद्रा,उषा सैनी, दिनेश कुमार आदि श्रद्धालु मौजूद थे।