संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शक्तिफार्म निवासी एक कांवड़िये को एक कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौका पाकर फरार हो गया। जिसके बाद गुस्साये कांवड़ियों ने आरोपी को तत्काल पकड़ने की मांग करते हुए केलाखेड़ा में नेशनल हाईवे-74 पर कांवड़ रखकर जाम लगा दिया। कांवड़ियों के हंगामे की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना की जानकारी मिलते ही एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कांवड़ियों ने तीन मांगें रखकर कई घंटे के बाद जाम को खोला। बताते चले कि शक्तिफार्म निवासी कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार गंगाजल लेने गया था। बुधवार तड़के सुबह करीब साढ़े पांच बजे जत्था वापस आ रहा था। जत्थे के सदस्य गोविंद पुत्र भोला निवासी शक्तिफार्म को तेज गति से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी हादसे के बाद कार चालक मौका पाकर फरार हो गया। हादसे में गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, कांवड़ियों ने घायल कांवड़िये गोविंद को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद नाराज कांवड़ियों ने केलाखेड़ा में नेशनल हाईवे-74 गणेशपुर की पुलिया पर दोनों ओर जाम लगा दिया। नाराज कांवड़िये आरोपी कार चालक को तत्काल पकड़ने, उस पर मुकदमा दर्ज करने, घायल कांवड़िये का संपूर्ण उपचार कराने, कांवड़ियों के लिये एक लेन खाली छोड़ने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश चंद तिवारी, एएसपी अभय प्रताप सिंह लगातार कांवड़ियों की मांगों को पूरा करने की बात कहकर शिवभक्तों से बार-बार जाम खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन पहले मांगें पूरी करने की जिद पर अड़े कांवडिये हाईवे पर डटे रहे। वहीं एएसपी अभय प्रताप सिंह ने कांवड़ियों को बताया कि उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घायल कांवड़िये का उपचार भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के लिए एक लेन को खाली छोड़ दिया गया है। इसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे फिर से जाम लगा देंगे।