पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल पिता-पुत्र को जेल भेजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। फरार दो भाइयों की गिरफ्तारी को पुलिस जगह जगह दबिशें दे रही है।
बीते सोमवार को गांव रहमतगंज निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिंटू का किसी बात को लेकर अपने भाई राजेश यादव से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। बताते हैं कि छुट्टी पर घर आये सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र यादव उर्फ भूरा भाइयों का विवाद निपटाने पहुंचे तो कृष्ण कुमार यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली धर्मेंद्र के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मौके से कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिंटू और उसके पिता हरस्वरुप यादव को हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को मृतक के पिता जोगेंद्र यादव ने स्वार कोतवाली में हरस्वरुप यादव उसके बेटे कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिंटू, राजेश कुमार व ललित कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
स्वार कोतवाल संदीप त्यागी ने बताया कि हरस्वरुप यादव व उनके पुत्र कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिंटू का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अदद लाइसेंसी 12 बोर दोनाली बंदूक व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फरार राजेश कुमार व ललित कुमार की तलाश में जगह जगह दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!