मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों का किया जोरदार स्वागत, दी एकता की मिसाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – सुरेश सैनी 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर/दोराहा) हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे भगवान भोले के भक्तों का मुस्लिम समुदाय के लोग स्वागत करते नजर आए। बाजपुर के ग्राम महेशपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों के जत्थो को ग्राम महेशपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिविर लगा कर कांवड़ियों  को फल और पानी की बोतल बांटते नजर आए। कांवडि़ये भी उनके स्वागत को देख खुश नजर आए। कांवड़ियों का स्वागत करने वाले कांग्रेस नेता मोहम्मद फुरकान रजा ने कहा कि आज गांव के मुस्लिम भाइयों ने हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्त भाईयों का ग्राम महेशपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर माला पहनाकर और फल, पानी की बोतल बाट कर स्वागत किया है और ये संदेश देने की कोशिश की है। हिंदुस्तान के अंदर हिंदू, मुस्लिम,सिक्ख, ईसाई सब एक भाई है। आपस में मिल जुलकर रहने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा एक-दूसरे के त्योहारो को मिल जुलकर खुशी से मनाना चाहिए। स्वागत करने वालों में मोहम्मद इस्माइल,मतलूब,बबलू,वसीम,नौशाद,अरमान अली,शराफत,इमरान,अयूब, इदरीस,जुनैद, याकूब,उस्मान,यूनुस,आरिफ,अब्दुल्ला,रिजवान आदि थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!