संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य काग्राम सिंयाली तथा केला बनवारी विकासखंड काशीपुर बरखेड़ा पांडे पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला है पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सभा को संबोधित करते हुए ग्राम में मंदिर के सौंदर्य करण के लिए 3 लाख की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी विकास क्षेत्र में तीव्र गति से चल रहे हैं और जनता के भी कामकाज कराए जा रहे हैं। जनता की हर समस्या का समाधान जो मेरे स्तर से होने का है उसका तत्काल प्रभाव से किया जा रहा है। यशपाल आर्य द्वारा केला बनवारी में शिव भक्तों को फल वितरण किए गए। यशपाल आर्य ने ग्राम बरखेड़ा पांडे में 6.60 लाख रुपये की लागत से सीसी मार्ग शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बारात घर के सौंदर्य करण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बाजपुर धर्मशाला में पहुंचकर कांवरियों को फूल मालाये पहनते हुए उनका स्वागत कर फल वितरण किए गए और सभी कांवरियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीके जोशी,पवन शर्मा,जीत सिंह,राजकुमार,अनिल बाल्मीकि,आदित्य चानना,रेशम यादव ,बलदेव सिंह,यासीन अली,मुर्तजा अली,अभिषेक तिवारी,बलवीर सिंह कालू,आदि थे