जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन – गुरजीत सिंह गित्ते

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव 

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) सहकारी चीनी मिल बाजपुर में रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति दिये जाने व उच्च पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को फिटमेन्ट का लाभ दिये जाने तथा बाजपुर आसवनी इकाई देशी मदिरा ब्राण्ड ‘गुलाब’ का नाम न बदले जाने की माँग को लेकर चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने शनिवार को मिल कर्मियों व सभी सभासदों और स्थानीय बेरोजगारों के साथ चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा उच्च पदों पर नियुक्त कर्मचारियों को फिटमेंट का लाभ दिया जाए व उनको पद का नाम दिया जाए और जो स्थानीय बेरोजगार युवा नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं उनको स्थाई नियुक्ति दिए जाएं। ठेकेदारी प्रथा जो आउट्सोर्स से चली आ रही है उसको खत्म किया जाए। सन् 1976 से आसवानी इकाई गुलाब ब्रांड जिसका नाम बदले जाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है। उसका हम लोग कड़ा विरोध करते हैं अगर सरकार द्वारा जल्दी ही इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो बहुत बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर, तनवीर खां,सभासद महेश कुमार आशू,सभासद सुशील वर्मा,सभासद सुनील कुमार,वाजिद अली, विवेक पाण्डे,सभासद जगजीत सिंह,जुबेर अली,नवीन,शाबिर शेख,आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!