(रामपुर) क्षेत्र के सनैया जट स्थित कंपोजिट स्कूल में बुधवार को गुरु और शिष्य में अटूट प्रेम देखने को मिला। स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार विश्वकर्मा के ट्रांसफर के बाद विदाई पर पूरा स्कूल रो पड़ा। बच्चे भी अपनी गुरू के गले लगकर फूट-फूट कर रोए। इस दौरान बच्चों को रोते देख मौजूद अन्य शिक्षक-शिक्षिका भी अपने आंसू रोक नहीं पाई।
क्षेत्र के सनैया जट स्थित कंपोजिट स्कूल में पिछले करीब पांच सालों से शिक्षक के रूप में तैनात राकेश कुमार विश्वकर्मा का ट्रांसफर जनपद के ही पट्टी कल्यानपुर स्थित विद्यालय में होने पर बुधवार को कंपोजिट विद्यालय सनैया जट में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया था। अपने प्रिय शिक्षक का तबादला दूसरे विद्यालय में होने की सूचना पर छात्र-छात्राएं मायूस हो गए और अपनी कक्षाओं में बैठकर रोने लगे। विदाई समारोह के बाद शिक्षक को जाते देख छात्र-छात्राएं भी शिक्षक से गले मिलकर फूट-फूटकर रोने लगे और बोले मत जाओ सर। बच्चों का प्यार देखकर शिक्षक राकेश कुमार विश्वकर्मा भी बच्चों से लिपटकर रोने लगे और बच्चों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। इसके बाद शिक्षक ने भी बच्चों से गले मिलकर तथा मेहनत से पढ़ाई करने अपने माता पिता का नाम रोशन करने तथा भविष्य में फिर मिलने का आश्वासन देने के बाद विद्यालय से विदाई ली। वहीं शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उनकी तैनाती करीब साढे पांच वर्ष पूर्व सनैया जट स्थित कंपोजिट विद्यालय में हुई थी। साढे पांच सालों में उन्होंने बच्चों को आत्मीयता से पढ़ाने के साथ ही बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भी निखारा, जिस कारण विद्यालय के बच्चों ने राज्य स्तरीय खेलों में भी स्कूल का नाम रोशन किया था। वही बच्चों के लिए उन्होंने अपने एनआरआई सहयोगियों की मदद से छात्रवृत्ति,साइकिल,क्रीड़ा सामग्री व कपड़ों तथा स्कूल में अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था करवाई थी। विदाई समारोह में प्रधानाध्यापक गुलशन कुमार,ग्राम प्रधान राम कुमार,अंकुर चौहान,अमित कुमार,मोहम्मद साइम,असमा कमर,निदा खान आदि मौजूद रहे।
Post Views: 88