हुड़दंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – सुरेश सैनी 

(बाजपुर,दोराहा) चौकी इंचार्ज ने होली व रमजान महीने के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली। जिसमे चौकी इंचार्ज ने सभी से त्योहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
शनिवार को चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगो के साथ बैठक की जिसमे जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार पुलिस से साझा किये, चौकी इंचार्ज सुरेद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों के विचार सुनकर कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिसका पालन करते हुए होली पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाये। उन्होंने कहा होली में नशीले पदार्थ का सेवन ना करें किसी के ऊपर जबरन रंग ना लगाये ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें कोई भी अशोभनीय हरकत एवं शब्दों का प्रयोग ना करें,यातायात नियमों का पालन करें दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना बैठे, हुड़दंग शोर शराबा न करे सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें,होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर ही करें,इलेक्ट्रिक खम्बो एवं तारों का ध्यान रखें एवं एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र के चारों तरफ हुडदंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी हुड़दंग करने वालों को किसी भी प्रकार से नहीं बक्शा जाएगा। जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए सभी ग्रामीण लोगों से अपील भी की हैं। बैठक में सभी लोगों ने भरोसा दिया है कि हर साल की तरह इस साल भी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी,समाजसेवी राधे सैनी,प्रधान पति बाबूराम पासी,पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता,लीलाधर सैनी,अली मुर्तजा,लखविंदर शर्मा,सूरजपाल,विजयपाल,आनंद सिंह,अकील,सलीम,नदीम,अंकित राणा,ख्यालीराम सैनी,वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!