गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख डेरा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर जिले में हाई अलर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की दो बाइक सवार बदमाशों ने सुबह गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के सभी बॉर्डरो पर संदिग्धों की तलाश बाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दोराहा बॉर्डर एवं शहर में भगत सिंह चौक पर कोतवाल मनोज रतूडी ,एसएसआई विनोद फर्त्याल,एसआई गिरीश जोशी ने पुलिस फोर्स के साथ बाहन चेकिंग अभियान चलाया और चालान भी काटे। उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के सिक्ख समाज के लोगों का उत्तराखंड में जिला उधम सिंह नगर नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है। नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में लाखों की संख्या में सिक्ख समाज की संगत माथा टेकने जाती है। कार सेवक की हत्या को लेकर सिक्ख समाज में गहरा दुख व्यक्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने खुद इस घटना की कमान अपने हाथों मे संभाली हुई है। उन्होंने बताया कि हत्यारो को पकड़ने के लिए एसटीएफ,एसओजी व पुलिस टीमें गठित की गई है जल्द हत्यारो को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!