417 मरीजों की आँखों की निःशुल्क जांच की गई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) श्री रामभवन धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बाजपुर द्वारा सरदार विशन सिंह व सी.एल.गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद के सहयोग से आयोजित 6 वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 417 मरीजों की आँखों की जांच की गई एवं 141 मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सी.एल.गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद की चेयरपर्सन शिखा गुप्ता ने किया। शिविर में राघव गुप्ता,आशी खुराना,सत्यप्रकाश एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा मरीजों की आँखों की जाँच की गई। चयनित मरीजों के ऑपरेशन 1 अप्रैल से शुरू किये जायेगें। आपरेशन वाले मरीजों को मुरादाबाद आना -जाना,चश्मा,दवाईयां,भोजन व रहना ठहरना निःशुल्क है। शिविर में पहुँचे आगंतुकों का महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के नरेन्द्र गोयल, राजेश कुमार गर्ग, प्रदीप कंसल, तरसेम गर्ग, सचिन सिंघल, अजय बंसल, संजय जिंदल, रोहित बसंल, रचि अग्रवाल, सिध्दार्थ अग्रवाल, अंशुल गर्ग, राहुल सिंगला ने आभार व्यक्त किया। मौके पर समाजसेवी मदन जिंदल,निंरजन दास गोयल,सत्यवान गर्ग,जयराम सिंघल,सतीश गोयल,दर्शन गोयल,प्रीतपाल सिंह,हरेन्द्र सिंह ढ़िल्लन ‘लाडी’,पं. शिवकुमार शास्त्री,राजकुमार गोयल,पवन गोयल,मनोज गुप्ता,अंजू गर्ग,मीनाक्षी अग्रवाल,श्वेता सिंघल,सीमा गोयल,लता गोयल,दिव्या गोयल आदि थे। शिविर में एन.सी.सी. कैडेट व समाजसेविका कुसुम सैनी ग्रुप द्वारा भी अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!