विद्यालय मे रोशनी कुमारी,वंशित,सोनाक्षी ने किया प्रथम स्थान हासिल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) देशराज बंसल सरस्वती शिशु मंदिर मे वार्षिक परीक्षा फल व विभिन्न प्रतियोगिता के लिए पुरुस्कार वितरण किये गए। कार्यक्रम का संचालन उमेश मिश्रा ने किया। रोशनी कुमारी,वंशित,सोनाक्षी ने विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया,वही अलग-अलग कक्षाओं मे अंश,नैतिक,शिवांगी,युग,वरुण,मोहित,रोशनी कुमारी,वंशित,राघव कुमार,गौरव सैनी,कनिष्का रानी,निखिल सिंह,आयुष,अश्विन गंगवार,सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर प्रधानाचार्य किशन सिंह विष्ट, सर्वेश गोयल,अमरवीर शर्मा,राजेश ,आचार्य परिवार व अभिभावक मौजूद थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!