संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) अयोध्या मे विराजमान भगवान श्री राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बस से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ।
शुक्रवार को अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को नगरवासियों ने धूमधाम से विदा किया। सभी श्रदालुओ के माथे पर लाल रंग का टीका व पुष्प वर्षा कर गई, श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयकारे के साथ रामलला के दर्शन के लिए के लिए रवाना हुए। राम भक्तों का उत्साह देखने ही बनता था। समाजसेवी राजीव सैनी ने बताया कि शनिवार को सभी श्रद्धालु भगवान श्री राम के दर्शन करेगें और दर्शन करके सभी श्रदालु 8 अप्रैल को अपनी नगरी वापस आयेंगे। दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में विशाल चंद्रा,विक्की चंद्रा,सचिन सैनी,अनिल सैनी,कैलाश दिवाकर,सौरभ सैनी,धर्मेंद्र सैनी,ललित,बबलू सैनी,संजू चंद्रा,नीरज श्रीवास्तव,सुमित चंद्रा,मुकेश सैनी,ललित सैनी,धर्मेन्द्र सैनी आदि श्रदालु है।