खूंखार कुत्तों ने नील गाय को बुरी तरह से नोंच डाला, मौके पर मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) जंगली कुत्तों ने नीलगाय को नोंच-नोंचकर मार डाला है। सूचना पर वन विभाग की टीम संग तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जंगल में गड्ढा खोदकर नीलगाय को दफन कर दिया है।
मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव कुंदनपुर के जंगल में खूंखार कुत्तों ने नीलगाय को घेर लिया। कुत्तों का झुंड नीलगाय पर टूट पड़ा और उसे बुरी तरह से नोंच डाला। खेत पर जा रहे किसानों ने देखा तब लाठी-डंडों से कुत्तों को दौड़ा लिया। किसानों ने किसी तरह से नीलगाय को बचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नगर के सभासद मोहम्मद उवेश और अर्जुन गुप्ता ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जंगल में गड्ढा खोदकर नीलगाय को दफन कर दिया है। इससे पहले भी जंगली कुत्तों का झुंड नीलगाय को मार चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से जंगली कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!