संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) बरसात के दिनों में मौहल्ला श्यामनगर में होली चौराहे से लेकर जोगेश्वर शिव मंदिर के आस पास घरों में पानी भर जाता है। जिससे मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी निकासी को लेकर समाजसेवी एड o मौ o रफी ने कई बार नगर पंचायत प्रशासन को पत्र देकर मोहल्ले वासियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की गई लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने यूपी क्षेत्र का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। समाजसेवी एड o मौ० रफी ने जिला पंचायत सदस्य रियासत अली से मुलाकात की और मोहल्लेवासियों को पानी भर जाने से हो रही परेशानी से अवगत कराया और एक नाला निर्माण कराने की मांग की। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य रामपुर रियासत अली व समाजसेवी एड o मौ o रफी ने संयुक्त रूप से 400 मीटर नाले का शुभारंभ किया। जिससे मोहल्लेवासियों को राहत मिल सके। मौके पर अमृत सिंह,मनोज कुमार,फईम अनवर,इकरार हुसैन,अब्दुल कलाम,तौकीन अहमद,इदरीश, रियाज आलम,हाजी जलाउद्दीन,शाने आलम,गिरीश कुमार आदि लोग मोजूद थे।