मसवासी में एसडीएम ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग में पकड़े नौ वाहन, सीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) स्वार एसडीएम अवनीश कुमार ने बिना प्रपत्र अवैध खनन और ओवरलोडिंग में नौ वाहनों को पकड़ कर सीज किया है। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में देकर सरकथल स्थित त्रिवेणी चीनी मिल में खड़े कराये गए हैं।

पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे की आड़ में धड़ल्ले से खनन से लदे ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। एसडीएम अवनीश कुमार लगातार औचक छापेमारी कर कार्यवाही भी कर रहे हैं, बावजूद इसके खनन धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
गुरुवार की देर रात एसडीएम अवनीश कुमार ने खनन अधिकारी अमित रंजन और खान निरीक्षक अजय कुमार को साथ लेकर पट्टीकलां स्थित कोसी पुल के नीचे से आ रहे कई ओवरलोड खनन से लदे वाहनों को रास्ते में रोक लिया। चालकों से खनन संबंधित कागजात अथवा रायल्टी तलब की गई लेकिन उनके पास कोई प्रपत्र नहीं मिले। एसडीएम ने बताया कि बिना प्रपत्र अवैध खनन और ओवरलोडिंग में नौ वाहनों को पकड़ कर सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीज किए गए सभी वाहन पुलिस की सुपुर्दगी में सरकथल स्थित त्रिवेणी चीनी मिल में खड़े कराये गए हैं। कार्यवाही से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!