मुरादाबाद – वेज की जगह भेज दिया नॉनवेज पिज्जा, हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

डोमिनोज पिज्जा आउटलेट की तरफ से लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. पिज्जा आउटलेट से ऑर्डर किए गए पिज्जा में वेज पिज्जा की जगह नॉनवेज पिज्जा की डिलीवरी कर दी गई.

ग्राहक ने डोमिनोज़ से वेज पिज्जा मंगाया था। कुछ देर बाद डिलीवरी बॉय पिज्जा लेकर पहुंचा। ग्राहक ने पिज्जा खोल कर देखा तो वह वेजीटेरियन की जगह नॉनवेज पिज्जा निकला। जिस पर ग्राहक भड़क गया और वह अपने साथियों को लेकर आउटलेट पर पहुंचा। ग्राहक का आरोप था कि उसने वेज पिज्जा मंगाया था। लेकिन कंपनी द्वारा नॉनवेज पिज्जा भेज दिया गया। जो पिज्जा उसके पास पहुंचा था उसे पर वेज का स्टीकर लगा था। लेकिन अंदर नॉनवेज पिज़्ज़ा निकला। जिसको लेकर पिज्जा आउटलेट के बाहर काफी हंगामा हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!