संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल
(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) सड़क निर्माण कराने को लेकर नगर पंचायत में नगरवासियों ने सोपा ज्ञापन। शुक्रवार को समाजसेवी राजीव सैनी के नेतृत्व मैं मौहल्ला आदर्श नगर व टांडा बंजारा के लोगो ने नगर पंचायत के कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार को ज्ञापन सोपा। समाजसेवी राजीव सैनी ने बताया कि मौहल्ला टांडा बंजारा में पानी की टंकी के सामने रमेश सैनी के मकान से सतपाल मौर्य के मकान तक व मौहल्ला आदर्श नगर में डॉक्टर दिनेश शर्मा के मकान से इंदर सिंह सैनी के मकान तक बरसात के दिनों मे पानी भर जाता है। जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगर पंचायत से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। मौके पर दीपक सैनी,नरदेव सिंह,धर्म सिंह,जयपाल मोर्य,सतीश कुमार,भूरा,प्रमोद ,नितिन आदि ग्रामीण मोजूद थे।
Post Views: 168