बाजपुर के डाॅ संदीप पाण्डेय नेपाल में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से हुए सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू (नेपाल) व श्री हरिशंकर पी.जी. काॅलेज रामपुर जहानागंज, आजमगढ़ (उ.प्र.) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी बाजपुर के डाॅ. संदीप कुमार पांडेय को शिक्षा, साहित्य व लेखन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रशंस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, रूद्राक्ष की माला एवं अंगवस्त्र देकर ‘उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नेपाल लोकसभा की डिप्टी स्पीकर इंदिरा राणा, लोकसभा सदस्य डाॅ. रेखा यादव, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा (बिहार) के कुलपति प्रो. पी.के.बाजपेई , लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रो. आर.पी.पाठक व त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू (नेपाल) के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. संजीता वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में डाॅ. संदीप पाण्डेय ने अपने ज्ञानवर्धक शोधपत्र ‘भारतीय ज्ञान परंपरा में शिक्षा व्यवस्था’ का वाचन किया। बता दें कि डाॅ. संदीप पाण्डेय की अभी तक 6 पुस्तकें व 50 से अधिक शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डाॅ. पाण्डेय 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट शोधपत्रों का वाचन कर चुके हैं। डाॅ. पाण्डेय को उत्तराखंड राज्य स्तरीय कला प्रतिभा सम्मान 2022 भी मिल चुका है। वर्तमान में डाॅ. पाण्डेय एस.आई.आई.काॅलेज रोशनपुर में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!