झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ट्रक, परिवार के 8 लोगों की मौत, जिंदा बची सिर्फ मासूम बच्ची

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र इलाके में आज यानि बुधवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मल्लावां-उन्नाव मार्ग पर घर के बाहर सो रहे परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिला और चार बच्चे शामिल हैं पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक बच्ची को छोड़कर सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे अपनी झोपड़ी में सो रहा था तभी बुधवार तड़के कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक इस झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक एक बच्ची को छोड़कर सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी थी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!