तमंचे से फायर करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – लव श्रीवास्तव

(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) बीती 13 जून को ग्राम-कोसी काँटा, फौजी कॉलोनी, रतनपुरा निवासी हरदयाल सिंह पुत्र जसवन्त सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अभियुक्त गणो द्वारा जान से मारने की नियत से उसके सिर पर धारदार हथियार से वार करना तथा तमंचे से फायर करना एव गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर शाहरुख पुत्र महबूब अली निवासी धनसारा, कालू पुत्र नामालूम व अन्य के विरुद्ध धारा 302,307,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक अर्जुन गिरी के सुपुर्द की गयी थी।

शुक्रवार को काशीपुर एसपी अभय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ऊधम सिंह नगर के एसएसपी के निर्देश पर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आरोपी शाहरुख पुत्र महबूब अली निवासी धनसारा को कोसी काटे से 50 मीटर पहले मानकी घाट के पास से घटना मे प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। एसपी ने कहा कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

Leave a Comment

error: Content is protected !!