संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) देर रात्रि ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनंन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के जिला उप चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सोमवार की देर रात्रि भौना इस्लामनगर नगर वार्ड 12 निवासी सुमित शर्मा बाइक से भगत सिंह चौक की ओर जा रहा था कि इसी बीच भगत सिंह चौक की ओर से आ रही टैक्टर ट्रॉली से रामराज रोड स्थित मंडी गेट के समीप जोरदार भिंड़त हो गई। जिसमें सुमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौका पाकर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को रोककर काफी हंगामा किया। घायल युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।