ग्राम रामजीवनपुर में मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता – ज्योति स्वरुप अग्रवाल 

(ऊधम सिंह नगर,सुल्तानपुर पट्टी) गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। सुबह होते ही गर्मी अपना जोर दिखाना शुरू कर देती है। जून माह की इस भयंकर गर्मी ने लोगों के धंधे को भी चौपट कर दिया है। इतनी भयंकर गर्मी के चलते ग्राम रामजीवनपुर में मीठे पानी की छबील लगाई गई। गांव से गुजर रहे वाहनों को रुकवाकर उन में सवार लोगों को ठंड-मीठा जल पिलाकर गर्मी से निजात दिलाई। इसमें राहगीरों को मीठा पानी पीकर कुछ राहत की सांस ली। जितेंद्र तोमर ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी और तेज धूप पड़ रही है। तपती धुप में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में लोगों को ठंडा पानी और आराम की जरूरत है। इसे देखते हुए ग्राम रामजीवनपुर में आने वाले लोगो के लिए ठंडे पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई है। लोगों को ठंडा पानी और शरबत पिलाना एक पुण्य का काम है। जो कि हर व्यक्ति को करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!