संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) पुलिस ने 655 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में टावर के नीचे बने बड़े गोदाम के पास बैठे व्यक्ति की धरपकड़ को घेराबंदी की। अचानक पुलिस को आता देख आरोपित सकपका गया और मौके से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम मंडवाबसीपुर पोस्ट नरखेड़ा थाना साही जनपद बरेली (उप्र) निवासी राजेश बताया। सीओ अन्न राम आर्य की मौजूदगी में आरोपित की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 655 ग्राम अफीम बनामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बरेली में गजक का ठेला लगाता है और यह अफीम बरेली में ही एक व्यक्ति से लेकर आया था। पैसों के लालच में वह अफीम बेचने के लिए ट्रेन से बाजपुर आया था।