एसडीएम ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग में तीन वाहन पकड़े, सीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

(रामपुर,मसवासी) स्वार एसडीएम अमन देओल ने औचक छापेमारी कर अवैध खनन और ओवरलोडिंग में तीन वाहनों को पकड़ कर सीज किया है। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार दोपहर एसडीएम अमन देओल टीम के साथ औचक दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि सीमा से सटे गांव मिलक-नौखरीद के नजदीक हाइवे से अवैध खनन और ओवरलोडिंग में तीन वाहनों को पकड़ लिया। चालकों से रायल्टी दिखाने कहा लेकिन उनके पास खनन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद खनन लदे तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि सभी वाहन पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिए गए हैं। एसडीएम अमन देओल ने कहा है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!