संवाददाता – लव श्रीवास्तव
(ऊधम सिंह नगर,बाजपुर) देर रात्रि तेंदुए के हमले से 13 साल की किशोरी बुरी तरह से जख्मी हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन फानन में परिजनों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रविवार की देर रात्रि गोबरा ज्वालावन निवासी दर्शन सिंह की पुत्री 13 वर्षीय संदीप कौर घर से कुछ दूरी पर खेत में शौच करने के लिए गई थी। की इसी बीच तेंदुए ने संदीप कौर हमला कर दिया। वही किशोरी की चीकपुकार की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला। इस घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी तेंदुआ इस जगह काफी मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है और यहां आए दिन इस तरह से तेंदुए देखे जा रहे हैं। इसकी शिकायत वन विभाग की टीम को दे गई है। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। घायल किशोरी के परिजनों में काफी रोष व्याप्त है।